लखनऊ: b.ed टेट 2011 के अभ्यर्थियों ने बुधवार को इको गार्डन में धरना देकर नियुक्ति देने की मांग उठाई। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से समस्या के निराकरण के लिए गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की।
धरने की अगुवाई कर रहे सुनील कुमार यादव ने बताया कि b.ed टेट 2011 की अभ्यर्थी बीते 10 साल से सरकार और कोर्ट की प्रक्रिया की वजह से सभी मानक पूरे करने के बावजूद अब तक नियुक्ति से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री से 5 बार मुलाकात की गई। समस्याओं के निराकरण के लिए उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था।
कमेटी की बैठक 20 अगस्त 2018 में हुई जिसमें अधिकारियों ने अपना पक्ष मजबूती से रखा लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। इसके मौके मुख्य रूप से सुधीर सिंह रेनू प्रजापति प्रज्ञा मिश्रा राजीव अवस्थी अखिलेश शंकर मौजूद रहे।