प्रतापगढ़। शिक्षक का बकाया एरियर और चयन वेतनमान दिलाने के बदले दस हजार रुपये घूस लेने में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रामशंकर को प्रयागराज की विजिलेंस टीम रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद विजिलेंस टीम बीईओ को लेकर नगर कोतवाली पहुंची और फिर प्रयागराज लेकर चली गई।
सदर ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ा पुरवा के सहायक अध्यापक प्रभाकर सिंह की 10 वर्ष की सेवा पूरी होने पर चयन वेतनमान लगाया जाना था। इसके अलावा उनका बोनस भी बकाया है जो कि एरियर के रूप में मिलना है। इसके लिए बीईओ की संस्तुति जरूरी होती है। बताया जाता है कि बीते दो माह से प्रभाकर बीईओ रामशंकर के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन वह 10 हजार रुपये घूस मांग रहा था। आखिरकार परेशान होकर शिक्षक ने मोबाइल कॉल रिकार्डिंग के साथ इसकी शिकायत विजिलेंस टीम प्रयागराज से की।
शिक्षक की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने पखवारेभर पहले जांच की तो बीईओ के खिलाफ धनउगाही की कई शिकायतें मिलीं। इस पर शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और शिक्षक को 10 हजार रुपये केमिकल लगाकर दे दिए। दोपहर बाद शिक्षक ने बीईओ से फोन पर बात की तो बीईओ ने घूस की रकम के साथ उसे मीराभवन के शिक्षक नगर स्थित किराए के अपने आवास पर बुलाया।
जैसे ही शिक्षक पहुंचा घूस लेने के लिए बीईओ बनियान पहनकर बाहर आ गया। बीईओ रामशंकर उसे मुख्य गेट से गैलरी में लेकर गया और उससे रुपये लेकर गिनने लगा। इसी दौरान विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया। खुद को घिरते देख बीईओ ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। वाहन से उसे कोतवाली ले जाकर विजिलेंस टीम ने पूछताछ की। इसके बाद विजिलेंस टीम उसे अपने साथ प्रयागराज ले गई।