प्रयागराज: युवा मंच का प्रदर्शन सोमवार को 13वें दिन भी सिविल लाइन धरना स्थल पर जारी रहा। युवा सुबे में रिक्त 500000 पदों को भरने के लिए 17 सितंबर को बेरोजगार दिवस मनाएंगे। प्रदर्शन में b.ed डीएलएड लोक सेवा आयोग आयोग अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पुलिस एसएससी रेलवे बैंकिंग तकनीकी संवर्ग, स्वास्थ्य संवर्ग आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की युवा शरीफ होंगे। युवा मंच के संयोजक राजेश सजनवा अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा है कि सरकार फर्जी आंकड़ों वासु झूठे तथ्यों को प्रचारित करने के लिए विज्ञापन में अरबों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं।
74