वाराणसी। आराजीलाइन ब्लॉक में बच्चों के हिस्से का राशन बाजार में बेचने के मामले में दोषी प्रधानाध्यापक को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है। कंपोजिट विद्यालय बढ़ैनी कला के प्रधानाध्यापक नागेंद्र त्रिपाठी मिडडे मील में आने वाला गेहूं और चावल 1700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बाजार में बेच रहे थे। इसकी शिकायत एक क्षेत्रीय नागरिक ने 31 अगस्त को की थी।
प्रकरण के मुताबिक आराजीलाइन के पेड़े गांव के एक व्यक्ति ने कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ मिडडे मील का राशन बेचने की शिकायत की थी। मामले की जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षाधिकारी आराजीलाइन को दी गई। बीईओ की जांच में नीरज जायसवाल नामक व्यक्ति को स्कूल से खाद्यान्न ले जाते पाया गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने एक वीडिया भी बनाया था। जांच आख्या के आधार पर बीएसए राकेश सिंह ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ सरकारी सेवक नियमावली के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।