हापुड़: बीएसए अर्चना गुप्ता ने बृहस्पतिवार दोपहर चार परिषदीय सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।
बीएसए अर्चना गुप्ता बृहस्पतिवार दोपहर प्राथमिक विद्यालय मोड़ी 1 में पहुंचीं। यहां उन्हें 40 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय का फर्श खराब मिला। जिसे ठीक कराने के लिए इंचार्ज अध्यापक को निर्देशित किया। मोड़ी नंबर दो स्कूल में 83 बच्चे उपस्थित मिले। सादिकपुर प्राथमिक विद्यालय, सिरोधन प्राथमिक विद्यालय का भी बीएसए ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन बढ़ाने, स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश जारी किए। बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि स्कूलों में औचक निरीक्षण कर शिक्षकों को निर्देशित किया गया है। आगे अन्य स्कूलों का भी औचक निरीक्षण किया जायेगा।