बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग में एक ओर परिषदीय स्कूलों में मानक के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती न हो पाने की समस्या आ रही है। इसके चलते एक शिक्षक के भरोसे भी कुछ स्कूलों को संचालित करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल में कक्षाएं शुरू होने के बाद भी जिले में नियुक्ति पाने वाले व स्थानांतरित होकर आए 145 सहायक अध्यापक अब भी अपनी हाजिरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर लगा रहे हैं। इन शिक्षकों को स्कूल आवंटन अभी तक नहीं किया जा सका है।
स्कूल खुलने के बाद अब 69 हजार शिक्षक भर्ती के प्रथम व द्वितीय चरण के अवशेष अध्यापकों की काउंसलिंग का फरमान जारी हुआ है। इनकी काउंसलिंग कराकर हर हाल में दस सितंबर तक स्कूल आवंटित करने के साथ इनका शैक्षिक गतिविधि में योगदान सुनिश्चित कराया जाना है। इसके लिए मुख्यालय से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिले में इस श्रेणी के शिक्षकों की संख्या महज चार है। जबकि इस काउंसलिंग के बाद भी 141 सहायक अध्यापक ऐसे रह जाएंगे, जिनकी हाजिरी बीएसए कार्यालय के रजिस्टर पर ही फिलहाल दर्ज होती रहेगी।
छह माह से आवंटन का इंतजार
प्रदेशभर में हुए गैरजनपद तबादले के दौरान बस्ती जनपद में पारस्पारिक स्थानांतरण के तहत 46 सहायक अध्यापक विभिन्न जनपदों से मार्च 2021 के पहले पखवारे में ही ज्वाइन करने पहुंच गए थे। बीएसए कार्यालय के रजिस्टर में इनके हाजिरी बनाने की व्यवस्था बना दी गई। इसके बाद बदली परिस्थितियों में कोरोना के चलते स्कूल बंद करने पड़े। शिक्षकों के लिए स्कूल खुलने के बाद भी यह प्रक्रिया सुस्त ही पड़ी रही। इधर 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के तहत तीसरे चरण में जिले के 95 सहायक अध्यापकों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। इन सभी नवचयनित अध्यापकों के लिए स्कूल आवंटन की प्रक्रिया अभी तक नहीं शुरू हो सकी है। बीएसए कार्यालय में बने रजिस्टर में ही हाजिरी दर्ज करने तक की जिम्मेदारी इन्हें फिलहाल निभानी पड़ रही है। अब जबकि उच्च प्राइमरी व प्राइमरी स्कूल खुल चुके हैं और शैक्षिक कक्षाओं का संचालन हो रहा है। अच्छी संख्या में बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं तो ऐसे में इतनी पड़ी संख्या में अध्यापकों की सेवा न ले पाना विभागीय लापरवाही को ही दर्शा रही है।
‘69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के पहले व दूसरे चरण के अवशेष चयनित सहायक अध्यापकों की काउंसलिंग कराकर उन्हें स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया मुख्यालय से मिले निर्देश पर समयबद्ध ढंग से पूरी कराई जाएगी। शेष गैरजनपदों से आए सहायक अध्यापकों व नवनियुक्ति अध्यापकों के स्कूल आवंटन के संबंध में जो भी दिशा-निर्देश मुख्यालय से प्राप्त होगा, उसका अनुपालन कराया जाएगा।
- जगदीश शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बस्ती