बुलंदशहर। भावसी गांव के स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील दिए जाने वाले दूध में पानी मिलाने के आरोप में बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर बाकी स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। पानी मिलाने की वीडियो वायरल होने पर यह कार्रवाई की गई है। स्कूल में एक छात्रा से रोटी बनवाने का भी आरोप है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को सप्ताह में एक बार दूध दिया जाता है। एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें एक महिला दूध में पानी मिला रही है। यह वीडियो लखावटी ब्लॉक के गांव भावसी के संविलियन विद्यालय की बताई जा रही है। स्कूल में एक छात्रा से रोटी बनवाने का भी आरोप है। बताया गया कि विद्यालय में छात्रों की संख्या भी 100 के आसपास है और उक्त बच्चों को पानी का दूध पिलाया जा रहा है। सीडीओ अभिषेक पांडेय ने बीसए को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक फूल सिंह को निलंबित कर दिया। बीएसए ने सहायक अध्यापक संजय कौशिक व अनुराग कुमार, शिक्षामित्र नीरज शर्मा और रीना, रसोइया ममता, सुषमा और प्रवेश के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी कर किया है।
जांच के बाद होगी और सख्त कार्रवाई
दूध में पानी मिलाने वाली वीडियो मुझे मिल गई है। विस्तृत जांच खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है। बच्चों की सेहत से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। – अखंड प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी
👉 वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।