लखनऊ | टीकाकरण के लिए एक महा अभियान 27 सितम्बर को चलाया जाएगा। अभियान से पहले सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को फॉर्म भेजा जाएगा। इसकी कॉपी सभी बच्चों में बंटेगी। बच्चे अभिभावकों से फार्म भरवाकर स्कूल में जमा करेंगे। जिनके माता-पिता को अभी तक टीका नहीं लगा है उनको मेगा शिविर में बुलाकर टीका लगेगा। मेगा अभियान के संबंध में गुरुवार को जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी सभागार में आयोजित बैठक में ये निर्देश दिए हैं।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने इस दौरान निर्देश दिए कि स्कूलों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जाए। स्कूलों में यह आंकड़ा तैयार हो कि कितने बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण किया गया है। डीएम ने कहा कि टीकाकरण के साथ ही विवरण भी पोर्टल पर दर्ज किया जाए।