प्रयागराज: महंत नरेन्द्र गिरि के आकस्मिक निधन और भू-समाधि में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर शहर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल एवं कोचिंग संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे। माध्यमिक स्कूलों में संचालित यूपी बोर्ड और डीएलएड की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा के अनुसार छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए बंदी की गई है। अवकाश के कारण सभी स्कूलों में बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से अध्यापन होगा।
174