नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 (सीटीईटी) परीक्षा इस बार कंप्यूटर आधारित ( सीबीटी ) मोड में होगी।
कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन इस मोड में किया जा रहा है। शनिवार को सीबीएसई ने तिथि घोषित कर दी। परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक किया जाएगा। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र उसकी परीक्षा के दिन की सूचना दी जाएगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है।
ऑनलाइन आवेदन सीटीईटी की वेबसाइट https://ctet.nic.in के माध्यम से 19 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। जबकि 20 अक्टूबर दोपहर 3: 30 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। परीक्षा के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग को पेपर फर्स्ट व पेपर सेकंड में किसी एक पेपर के लिए ₹1000 जबकि दोनों पेपर के लिए 12 सो रुपए भुगतान करना होगा। एससी एसटी व शारीरिक अक्षम वर्गको किसी एक पेपर के लिए ₹500 जबकि दोनों पेपर के लिए ₹600 का भुगतान करना होगा। यह परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई की ओर से विस्तृत सूचना बुलेटिन, जिसमें परीक्षा पाठ्यक्रम, योग्यता, मानदंड, परीक्षा शुल्क शहर और अन्य महत्वपूर्ण तिथियां सीटीईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
बोर्ड ने आवेदन की इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले सूचना बुलेटिन सावधानी में पढ़ने की सलाह दी है सीटीईटी के 14वे संस्करण का आयोजन 31 जनवरी को किया गया था। परीक्षा के लिए सीबीएसई में 135 शहरों में 3938 केंद्र बनाए थे।