लखनऊ: दरोगा भर्ती 2016 के अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूट रहा है। इको गार्डन में 17 दिन से धरना दे रहे कई अभ्यर्थी बीमार हो रहे हैं। सरकार की ओर से कोई सुनवाई न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने 14 सितंबर को बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि ट्रेनिंग पूरी करने के बावजूद 2486 अभ्यर्थी बेरोजगार बैठे हैं। उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है अभ्यर्थी लक्ष्मी तिवारी ने बताया कि हिमांशु त्रिपाठी की तबीयत लगातार खराब हो रही है
उन्होंने सरकार से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है। एक अन्य अभ्यर्थी अखिलेश मौर्य ने कहा है कि आंदोलन को निर्णायक बनाने के लिए 14 सितंबर को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें काफी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे।