इटावा: शिक्षक संघ ने डीबीटी के माध्यम से बच्चों की डाटा फीडिंग का काम शिक्षकों से कराने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि बीआरसी पर जब कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात है तो यह काम उन्हीं से कराया जाना चाहिए। शिक्षक पढ़ाने का काम नहीं कर पा रहे हैं दिन भर डाटा फीडिंग में लगे रहते हैं। ।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बबुआ ठाकुर के नेतृत्व में शिक्षकों ने डाटा फीडिंग का काम शिक्षकों से ना कराए जाने की मांग करते हुए विधायक सरिता भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष ने बताया कि फीग कार्य के चलते अध्यापक बहुत परेशान हैं क्योंकि डीबीटी डाटा फीडिंग कार मोबाइल के माध्यम से पूर्ण करना बहुत ही कठिन है। इसीलिए बीआरसी में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर से यह काम कराया जाए ताकि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य किया याथागतगत चलता रहे। ज्ञापन देने वालों में विकास चौधरी अनिल भदौरिया आकाश त्रिपाठी, आदि शामिल रहे।