बाराबंकी: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक में प्रदेश सरकार की डीबीटी योजना के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा डाटा फीडिंग मैं आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराने के लिए आज संगठन की जिला पंचायत स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों शिक्षकों की बैठक आहूत की गई है। बैठक की अध्यक्षता संगठन की जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह ने की।
बैठक में शिक्षक प्रतिनिधियों ने विद्यालयों में अध्यापकों के आधार से लिंक खाते उपलब्ध ना होने, आधार कार्ड और विद्यालय में दर्जन अभिलेखों में अंतर होने, शिक्षकों के मोबाइल से डाटा फीडिंग कार्य में दक्ष ना होने, डीबीटी ऐप समुचित तरीके से कार्य न करने और अधिक समय लेने, छात्रों का डाटा कभी दिखने कभी गायब हो जाने, सभी बच्चे सत्यापित हो गए हैं कल गलत संदेश आने, टीचर अपडेट फीचर्स सही से कार्य न करने, ग्रामीण क्षेत्रों में ऐप द्वारा इंटरनेट की स्लो स्पीड के कारण काम ना करने, दूरस्थ इलाकों में नेटवर्क मौजूद न रहने, ऐप मोबाइल पर लोड करते ही मोबाइल हैंग हो जाने,एप वर्जन बार-बार अपडेट होने के कारण स्टार 1 स्टार की समस्या होने, सभी मोबाइल सेटिंग में ऐप इंस्टॉल ना हो पाने तथा अन्य विभिन्न समस्याओं के बारे में संगठन को अवगत कराया। बैठक के उपरांत शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह से मिला और उन्हें शिक्षकों की डाटा फिटग में हो रही समस्याओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।