प्रयागराज: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा। अभ्यर्थियों का कहना है कि डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लोगों को लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार है। 500000 अभ्यर्थी डीएलएड कर भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। इन्हें टीजीटी, बीईओ आदि भर्तियों में शामिल नहीं किया जाता है। ऐसे में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन नहीं निकालने से अभ्यर्थियों का रुझान डीएलएड की ओर से कम हुआ है। डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्यक्तिय की संख्या लगातार गिर रही है।
75