मैनपुरी/फिरोजाबाद/कौशांबी: डीएलएड परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कई जिलों में ये 1 साल भर बैंक द्वारा लिखी जा रहे हैं।
बुधवार को भी फिरोजाबाद, मैनपुरी का कौशांबी जिले में डीएलएड की प्रश्न पत्र लिखे हुए। मैनपुरी में कोतवाली पुलिस की चार छात्राओं को समय से पूर्व प्रश्न पत्र हल करते हुए गिरफ्तार किया है। फिरोजाबाद में एक परीक्षार्थी जींस पर उत्तर लिखकर लाया था। चेकिंग के दौरान उसे केंद्र से बाहर कर दिया गया और जींस बदलकर आने को कहा गया । वही कौशांबी में डीएम ने पर्चा लीक होने की बात को भ्रामक बताया है। मामले में उन्होंने डायट प्रचार से रिपोर्ट तलब की है।
मैनपुरी में बुधवार को परीक्षा से पूर्व ही इसके प्रश्न पत्र कई जिलों को मिल गए। इसकी भनक मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम जब मौके पर सनातन धर्म इंटर कॉलेज पहुंची तो वहां मौजूद कई छात्र भागने लगे। 4 छात्रों को पुलिस ने पकड़ लिया और उनके मोबाइल कब्जे में ले लिए। प्रश्न पत्र भी व्हाट्सएप द्वारा उनके पास आ चुका था सभी समय से पहले लीक किए गए प्रश्न पत्र को हल कर रहे थे वहीं पुलिस साल भर गए के सचिन कुमार व साथियों की तलाश में जुट गई है।