प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा 2020 के तहत शारीरिक दक्षता इम्तिहान का परिणाम घोषित कर दिया है। मंगलवार को घोषित किए गए परिणाम में 5572 अभ्यर्थी पेपर 2 की परीक्षा के लिए सफल हुए हैं। इसमें 478 महिला अभ्यर्थियों को सफलता मिली है, जिसमें 60 एससी, 41 एसटी, 137 ओबीसी, 144 अनारक्षित सहित अन्य वर्ग के शामिल हैं। इसी प्रकार 5094 पुरुष अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इसमें एससी के 568, एसटी 443, ओबीसी के 1597 व अनारक्षित 1545 सहित अन्य वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा 2020 पेपर 1 का परिणाम 26 फरवरी 2021 को जारी किया था। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 28227 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। इसमें 2242 महिला व 25985 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे। इसके बाद अलग-अलग तारीखों में शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई गई। आयोग उक्त भर्ती के पेपर 2 की परीक्षा आठ नवंबर को आयोजित करेगा। परीक्षा से जुड़ी समस्त जानकारी आयोग के वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की जाएगी।
कर्मचारी चयन आयोग ने यह परीक्षा दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयोजित कराई थी। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा पेपर-1 का रिजल्ट 26 फरवरी को जारी कर दिया गया था जिसमें 2,239 महिला उम्मीदवार और 25,962 पुरुष उम्मीदवार पास हुए थे। एसएससी की ओर से आयोजित इस परीक्षा में कुल 1564 सब-इंस्पेक्टर की भर्तियां होनी है। फाइनल मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जोड़े जाएंगे। पीईटी परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुए हैं।
दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट या फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अब इसमें पास उम्मीदवार परीक्षा प्रक्रिया के पेपर-2 में उपस्थित होंगे। पेपर 2 का आयोजन आठ नवंबर, 2021 को किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दी जानकारी के अनुसार, सही समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये के वेतनमान में वेतन मिलेगा। सीएपीएफ में सहायक सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवारों को वेतनमान 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक मिलेगा।