सोनभद्र। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय तो खुल गए, लेकिन परिषदीय विद्यालय के बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता-मोजा और स्वेटर का अभी इंतजार है। जिले भर में अप्रैल माह से नए सत्र शुरू हो गया है। सितंबर माह से कक्षाएं भौतिक रूप से संचालित हो रही हैं। जहां बच्चे या तो पुराने या घर के ड्रेस पहन कर विद्यालयों पढ़ाई करने आ रहे हैं। स्कूली ड्रेस के लिए शिक्षा विभाग ने नए नियम के मुताबिक बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रति छात्र 1050 रुपये भेजने की योजना बनाई है। इसके तहत विद्यालयों से बच्चों का बैंक विवरण व अन्य जानकारियों को अध्यापकों द्वारा भरा जा रहा है। जिसके बाद सीधे दो जोड़ी गणवेष, स्वेटर, बैग और जूता मोजा के लिए बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में लगभग 1050 रुपये भेजे जाएंगे।
78