औरैया: डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन 2021 की परीक्षा बुधवार को जिले में दो केंद्रों पर आयोजित की गई। पहली पाली में आयोजित गणित की परीक्षा का पेपर आउट हो गए। परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया पर वायरल पेपर से मिलान कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई जबकि डायट प्राचार्य जिले में पेपर आउट होने की बात से इनकार किया है।
बुधवार सुबह डीएलएड की तृतीय सेमेस्टर के चतुर्थ प्रश्नपत्र गणित की परीक्षा हुई। परीक्षा छूटने का समय 1:00 बजे निर्धारित था परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर आउट होने की जानकारी पर परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकानों पर परीक्षार्थी जानकारी करते दिखे। शहर में कुछ दुकानों पर पेपर की कॉपी मिलने की चर्चा है रही सोशल मीडिया पर लगभग 12:30 बजे पेपर आउट दिखाया गया। दोपहर 1:00 बजे जब तिलक इंटर कॉलेज की परीक्षा छूटी तो परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया प्रभारी पेपर से मिलान किया दोनों पेपर एक होने पर परीक्षार्थियों को निराशा हुई।
डायट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने बताया की औरैया में कहीं भी डीएलएड परीक्षा का पेपर आउट नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर तेजी से चीज है प्रसारित होती है। यही कारण है कि अन्य किसी जनपद से लीक होकर पेपर औरैया सोशल मीडिया पर पहुंचा।