बांदा। प्राथमिक विद्यालय पपरेंदा अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा के निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को आधार बनाकर की गई।
बीएसए रामपाल सिंह ने बताया कि सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशायलय प्रयागराज नंदलाल ने 4 सितंबर को जिले के कई प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया था। तिंदवारी ब्लॉक के पपरेंदा स्थित प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम भी गए थे। निरीक्षण में सामने आया था कि छात्रों को अंधेरे में बैठाकर पढ़ाया जा रहा था। ई-पाठशाला का कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं था। छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता शून्य थी। कोविड-19 की गाइडलाइन फालो नहीं की गई थी। छात्र बिना मास्क स्कूल में थे। विद्यालय को सेनेटाइज भी नहीं कराया गया था। यहां तक एमडीएम में आलू की सब्जी के साथ हरी सब्जी नाम मात्र मिली थी। प्रधानाध्यापक की घोर लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबित प्रधानाध्यापक को बीआरसी तिंदवारी से संबद्ध किया गया है। खंड शिक्षाधिकारी जसपुरा और नगर क्षेत्र को संयुक्त रूप से जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।