इटवा। खंड शिक्षा अधिकारी इटवा को बीएसए ने अपने कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। सही ढंग से कर्तव्यों का निर्वहन न करने व शिक्षकों की लगातार मिल रही शिकायती को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
बीएसए राजेंद्र सिंह ने यह आदेश उनके विभागीय कार्यों का सही ढंग से निर्वहन न करने व लगातार शिक्षकों से मिल रही शिकायती पर दिया है। इसके पहले सात सितंबर को बीईओ कुंवर विक्रम पांडेय की शिकायत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार शुक्ल, महामंत्री पंकज त्रिपाठी व शिवपाल सिंह ने की थी। उन्होंने उच्चाधिकारियों के मना करने के बावजूद शिक्षकों से बीआरसी कार्यालय इटवा से पुस्तकों को ले जाने के लिए बाध्य करने तथा शिक्षकों सहित जनप्रतिनिधियों से अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी।
इन्हीं सब शिकायत पर बीएसए ने आठ सितंबर को बीईओ कुंवर विक्रम पांडेय के स्थान पर बीईओ खुनियांव का कार्य देख रहे ओपी मिश्रा को बीईओ इटवा का अतिरिक्त चार्ज दिया है।