प्रयागराज: उत्तर प्रदेश स्कूल कर्मचारी चयन आयोग के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर 24178 शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती निकालने में कर्नलगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर ने अज्ञात के खिलाफ यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। कर्नलगंज पुलिस इस मामले में साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है। हालांकि 24 घंटे बाद भी फर्जी वेबसाइट पुलिस ब्लॉक नहीं करा सकी है।
बेरोजगार युवकों को ठगने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी की फोटो लगाकर उत्तर प्रदेश स्कूल कर्मचारी चयन आयोग नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। इस पर जारी विज्ञापन में शिक्षकों के 17486, स्टाफ के 3800 और चतुर्थ श्रेणी के 2892 पदों पर वेबसाइट www.upsssb.org पर 11 सितंबर से 10 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। विज्ञापन में जो हेल्पलाइन नंबर दिया गया है
वह भी फर्जी है। इसकी जानकारी मिलने पर माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के उपसचिव ने 11 सितंबर को पुलिस से शिकायत की थी। कर्नलगंज इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि शनिवार देररात ठगी, फर्जीवाड़ा और साइबर अपराध की धारा में केस दर्ज किया गया। गूगल से वेबसाइट बनाने वाले की जानकारी मांगी है। जांच हो रही है।