लखनऊ: प्रदेश के कर्मचारियों शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के साड 4 साल पूरे होने के बाद भी कर्मचारियों की बहाली पर सवाल उठाए हैं। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने अपने सवालों के साथ सोमवार से मंत्रियों विधायकों को ज्ञापन देने का अभियान शुरू किया।
मोर्चा के महासचिव शशी कुमार मिश्रा ने बताया कि ठेकेदारी प्रथा संविदा की स्पष्ट नीति ना होने, पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण रोकने समेत कई मांगों के लिए प्रदेश भर में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया।
लखनऊ में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक विधायक टेंट सुरेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में गिरीश मिश्रा महामंत्री रोडवेज अध्यक्ष निगम महासंघ मनोज मिश्रा घनश्याम यादव सुनील यादव सुभाष श्रीवास्तव शायद कैसर रजा आदि शामिल थे