वाराणसी। मिशन ‘समर्थ के तहत दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ ही आउट ऑफ स्कूल बच्चों के दोबारा रजिस्ट्रेशन की भी बेसिक शिक्षा विभाग व्यवस्था करे। विभाग के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में बुधवार को सीडीओ अभिषेक गोयल ने यह निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।
मिशन प्रेरणा और ऑपरेशन कायाकल्प के लिए सीडीओ ने अफसरों से काम में तेजी लाने को कहा। कहा कि मिशन प्रेरणा के तहत लर्निंग आउटकम को ध्यान में रखकर शिक्षण कार्य हो मगर स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। कायाकल्प के रुके हुए कार्यों को उन्होंने सितंबर महीने में पूरा करा लेने की हिदायत भी दी। स्कूलों में एसआरजी, एआरपी व डायट सेंटर की तरफ से मिलने वाले सपोर्टिव सुपरविजन को भी शतप्रतिशत क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और साफसफाई में किसी प्रकार की कोताही न बरतने को कहा। उन्होंने गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर चयन के साथ ही बालिकाओं को रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं मुहैया कराने पर जोर दिया। डीबीटी के जरिए अभिभावकों के खाते में यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा आदि की धनराशि भी जल्द भिजवाने पर वह गंभीर दिखे। ऑनलाइन बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित थे।