18 सितम्बर से छह अक्तूबर तक होगी अंक सुधार परीक्षा
-दो पाली में नौ परीक्षा केन्द्रों पर 2895 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। जिले के 9 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के 2895 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 1719 एवं इंटर की परीक्षा के लिए 1176 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। अंक सुधार परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह आठ से 10.15 एवं दूसरी पाली दोपहर दो से शाम सवा चार बजे तक होगी। पहले दिन हाईस्कूल और इंटर के छात्रों के लिए हिन्दी विषय की परीक्षा होगी।
31 जुलाई को बिना परीक्षाओं के यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन नीति बनाकर छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया था। इसके बाद बोर्ड ने अंकों से अंसतुष्ट छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होकर अंक सुधार का विकल्प दिया था। इसके साथ ही मूल्यांकन नीति में हजारों की संख्या में ऐसे छात्र भी थे जिनके अंकपत्र पर सिर्फ प्रमोट लिखा था और अंक के स्थान पर सभी विषयों के सामने क्रास बना हुआ था।