लखनऊ। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने महंगाई भत्ते में कटौती किए जाने का विरोध किया है। यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी और महामंत्री तेज बहादुर शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि दो सितंबर 2021 को सार्वजनिक उद्यम ब्यूरों की हाईपावर कमेटी ने एक जुलाई 2017 से एक जुलाई 2020 तक महंगाई भत्ता नहीं दिए जाने की बात कहीं है। यह अनुचित कदम है। क्योंकि निगम प्रबंधन की लापरवाही से आय घटी है।
जिसके जिम्मेदार निगम के अधिकारी है। क्योंकि कलपुर्जो की कमी, नई बसों को नहीं खरीदना, कर्मियों की भर्ती नहीं करना। इन वजहों से प्रदेश भर में 35 से 40 फीसदी वाहन खड़े है। इससे निगम की आय कम हुई तो इसका खामियाजा कर्मचारी क्यों भुगते?। इस मामले में यूनियन ने एक जुलाई 2017 से एक जुलाई 2020 तक बकाया महंगाई भत्ते का भुगतान करने की मांग की है।