प्रयागराज: जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच रिटायर होने वाले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने इस अवधि में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बढ़े डीए के आधार पर ग्रेच्युटी एवं अर्जित अवकाश मद में भुगतान का आदेश जारी कर दिए। इससे सैकड़ों पेंशनरों को ₹200000 तक का लाभ होगा।
कोविड संक्रमण की वजह से आर्थिक मोर्चे पर जूझ रही सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच डीए फ्रीज कर दिया था। जनवरी 2021 से पहले 17% डीए मिल रहा था जो अब बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। कर्मचारियों को जुलाई 2021 बढ़ डीए कल आप दिए जाने की घोषणा की गई है। ज्यादातर विभागों में कर्मचारियों को बढ़े डीए कल आप मिलने भी लगा है लेकिन डीए फ्रीज होने के दौरान रिटायर होने वाले अफसरों और कर्मचारियों को काफी नुकसान हुआ था क्योंकि ग्रेच्युटी एवं अर्जित अवकाश का निर्धारण उस समय केडीए के आधार पर होता है। ऐसे में इस अवधि में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को 17% डीए पर ही ग्रेच्युटी अर्जित अवकाश का भुगतान हुआ।
जबकि अलग-अलग समय में डी ए अधिक रहा। इससे कर्मचारी को ₹200000 तक नुकसान हुआ। कनफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडे का कहना है कि सरकार इस आदेश से कर्मचारियों में खुशी है लेकिन एरियर की मांग अभी पूरी नहीं हुई है।