वाराणसी : बेसिक शिक्षा परिषद ने अपने उन शिक्षकों की तलाश शुरू की है जो लंबे वक्त से स्कूल नहीं आ रहे हैं। ऐसे शिक्षकों को विभाग लापता मानकर खोज खबर लेने में जुट गया है।
स्कूलों में शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति को लेकर शासन ने बेसिक शिक्षा कार्यालय को कड़े कदम उठाने का आदेश जारी किया है। मैं मैं इस तरह के शिक्षक मिलने के बाद उन्हें नोटिस दिया जाएगा जिले में 1144 विद्यालय हैं । इसमें लगभग 6000 शिक्षक और शिक्षा मित्र आदि तैनात हैं। इससे जुड़ा एक मामला बड़ागांव ब्लाक के रघुनाथपुर वारी में सामने आया है।
यहां एक सहायक अध्यापिका स्वाति द्विवेदी पिछले 4 साल से लापता है। शिक्षिका के खिलाफ जब बीएसए ने पता लगया तो उनकी कोई सूचना नहीं मिली। इसके आधार पर बीएसए में शिक्षिका के सेवा समाप्ति करने का आदेश दे दिया है। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हलचल है।
स्कूल से बिना सूचना लापता रहने वाले किसी भी शिक्षक को नहीं बख्शा जाएगा। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शिक्षक को शिक्षक में उपस्थिति रहने किस सख्त आदेश आए हैं। : बीएसए राकेश सिंह।