फिरोजाबाद: यूटा प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। कहा कि शिक्षकों के चयन वेतनमान लगाने हेतु पत्रावली लंबित है। अतः ब्लॉक स्तर से पहल कराते हुए शिक्षक समस्याओं का समाधान कराने का प्रयत्न करें।
यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा ने कहा कि नवीन शिक्षक 69000 शिक्षक भर्ती से चयनित का एरियर लंबित है, जिसे जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। मानव संपदा पोर्टल कार्य न करने के कारण कुछ शिक्षक साथी ऑनलाइन अवकाश नहीं ले पाए और निरीक्षण में अनुपस्थिति दिखा दिए गए। उनके अवकाश को स्वीकृत कर वेतन कटौती की कार्यवाही न की जाए। मानव सम्पदा पोर्टल की तकनीकी समस्या को ठीक किया जाए। समस्या के निस्तारण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया एवं चयन वेतनमान हेतु सभी ब्लॉकों के खण्ड शिक्षा अधिकारी को लैटर जारी करने को कहा गया। इस मौके पर अवनींद्र कुमार, डॉ.सीमा राघव, दुष्यंत भारद्वाज, आनंद बाबू चक, गोपाल कौश, चंद्रकांत कुशवाहा, आशीष पोरवाल, भुवनेश चंद, संदीप अमोरिया, पल्लवी आदि मौजूद रहे।