वाराणसी। पिंडरा ब्लॉक में हिरामनपुर स्थित मदरसा फारूकिया में बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत हुई है लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।
मदरसा फारूकिया अनुदानित है। यहां 270 बच्चे पढ़ रहे हैं। उनमें कई बच्चे बाहर के हैं। इन बच्चों को कोविड काल से पहले एक एनजीओ के माध्यम से मध्याह्न भोजन दिया जाता था। कोरोना काल में मदरसा बंद हो गया। इधर एक सितंबर से मदरसा शुरू होने के बाद सभी बच्चे पढ़ने आ रहे हैं लेकिन उन्हें मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। स्थानीय बच्चों को तो परेशानी नहीं है लेकिन बाहर के बच्चों को भोजन की दिक्कत हो रही है। मदरसा के प्रबंधक मो. जाहिद हुसैन ने बताया कि हमने एमडीएम के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। टीचर एसोसिएशन मदरिसे अरबिया के जिला सेक्रेटरी डॉ. नबी जान ने कहा कि मध्याह्न भोजन जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए