वाराणसी: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील में खराब भोजन परोसने की शिकायतें अक्सर मिलती रहती है। बीते शनिवार को एक प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम की थाली में दुर्गंध आ रही थी और उसी में बच्चों को खाना परोस दिया गया था।
खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आ गया है बीएसए राकेश सिंह ने आदेश दिया है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को देने से पहले एनजीओ का खाना प्रधानाध्यापक और रसोईया चखेंग। गुणवत्ता भोजन के बाद ही उसे बच्चों को परोसा जाएगा। वही एमडीएम की गुणवत्ता पर शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों की माताओं की भी नजर रहेगी। बच्चों को भोजन दिए जाने से पहले विद्यालय प्रबंधन समिति में शामिल बच्चों की मां उसकी जांच करेगी इसके बाद बच्चों को वह भोजन दिया जाएगा।