लखनऊ। मिशन प्रेरणा के तहत सभी शिक्षकों को प्रधानाध्यापकों को छठे कोर्स को पूरा करना है। इस कोर्स का नाम शिक्षकों का उत्साहवर्धन है और इस कोर्स को पूरा करने की आखिरी तारीख 30 सितम्बर है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि यह कोर्स 40 मिनट का है और मूल्यांकन प्रश्नों के उत्तर देने पर ही इसे पूरा माना जाएगा। इस कोर्स में छह मॉड्यूल और दो मूल्यांकन शामिल हैं। इसमें दीक्षा एप पर एक्शन प्रोजेक्ट को चरणबद्ध रूप से तैयार करने से संबंधित जानकारी दी गई है। इसे सभी एसआरजी, एआरपी व हेड टीचरों को करना है।
101
previous post