प्रयागराज: नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे डीएलएड, बीटीसी प्रशिक्षित युवाओं ने रविवार से इस मुद्दे को लेकर ट्विटर पर अभियान शुरू कर दिया है। इस मांग को लेकर प्रशिक्षित शिक्षकों ने पिछले दिनों परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव भी किया था। जिसके बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके तीन सदस्यीय नई कमेटी के गठन की बात कही गई।
साथ बेसिक शिक्षा विभाग में नए पदों का सृजन कर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया को संचालित करने का आश्वासन दिया गया। अभ्यर्थियों ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री को टैग करके कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र नई बेसिक शिक्षक भर्ती की घोषणा करने की अपील की है।
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता रामानुज दुबे ने कहा कि पिछली 69000 भर्ती के बाद सरकार ने किसी भी तरह की कोई भर्ती नहीं की है, जबकि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में 51112 पदों के रिक्त होने की बात सरकार ने स्वीकार की थी। ऐसे में रिक्त पदों एवं पिछले वर्ष के रिटायरमेंट के कारण खाली हुए पदों को जोड़ते हुए सरकार एक बड़ी भर्ती की घोषणा करे। अभियान शिवांशु मिश्र, बंटी पांडेय, अखंड प्रताप सिंह, अमित कुमार, अंतिमा कौशिक, नेहा निर्मल, कोमल, शिवम, अर्पित, वैभव, आकाश आदि शामिल रहे।