लखनऊ: प्रदेश सरकार ने बिना पुनरीक्षण अनंतिम पेंशन पाने वाले पेंशनरों संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं इस आदेश का काफी पेंशनरों लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
विशेष सचिव वित्त नीलम रतन कुमार ने बताया कि जिन कर्मियों को छठे वेतन के क्रम में अनंतिम पेंशन मिल रही थी उनके पेंशन पुनरीक्षण संबंधित प्रक्रिया तय कर दी गई है कई कर्मी छठे वेतन आयोग में पुनरीक्षित वेतनमान में अंतिम वेतन के आधार पर स्वीकृत पेंशन प्राप्त कर रहे थे। उनकी पेंशन की राशि में 2.57 गुणा करके जनवरी 2016 से पेंशन का पुनरीक्षण करने संबंधी आदेश पहले जारी किए जा चुके हैं। अब अनंति पेंशन पाने वाली पेंशनरों के लिए पुनरीक्षण करने की प्रक्रिया भी तय कर दी गई है
इसके अंतर्गत तय फार्मूले पर काल्पनिक रूप से वेतन का निर्धारित किया जाएगा फिर उसी वेतन के आधार पर पेंशन तय की जाएगी उन्होंने यह कार्रवाई 3 महीने में पूरी करने के दिए निर्देश।