प्रयागराज: सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी (प्रवक्ता) भर्ती के शुक्रवार को घोषित 12 विषयों की लिखित परीक्षा के परिणाम में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पांच से 20 अक्तूबर तक होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 24 घंटे के अंदर साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया। भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, कला, तर्कशास्त्र, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान एवं संगीत वादन का साक्षात्कार पांच से 14 अक्तूबर तक और संस्कृत व रसायन विज्ञान का साक्षात्कार 16 से 20 अक्तूबर तक होगा। उपसचिव नवल किशोर ने साफ किया कि साक्षात्कार तिथि व समय में परिवर्तन संभव नहीं होगा। पहले और दूसरे बैच का साक्षात्कार क्रमश: आठ व 12 बजे से शुरू होगा और रिपोर्टिंग का अंतिम समय क्रमश: 11 व तीन बजे है। कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।
113
previous post