प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) के शेष 11 विषयों का परिणाम करीब एक सप्ताह में जारी करेगा। इन विषयों के उत्तरमाला पर आई आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों द्वारा अभी निस्तारण किया जा रहा है। जिन 12 विषयों में मिली आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया, उनके परिणाम शुक्रवार रात में जारी कर दिए गए।
चयन बोर्ड के उप सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर के अनुसार पीजीटी के जिन विषयों का परिणाम अभी रुका है, उनमें हिंदी, भूगोल, समाजशास्त्र, इतिहास, वाणिज्य, संगीत (वादन), शारीरिक शिक्षा, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, कृषि एवं शिक्षाशास्त्र शामिल हैं। इन विषयों की उत्तरमाला जारी करने के बाद अभ्यर्थियों से मांगी गई आनलाइन शिकायतों को निस्तारण अभी पूरा नहीं हो पाया है।
पीजीटी के कुल 23 विषयों में प्रवक्ता पद के लिए परीक्षा 17 एवं 18 अगस्त को प्रदेश भर के सभी जिलों में आयोजित की गई थी। कुल 2595 पदों के लिए 4.70 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।