लखनऊ। पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का पहला चरण मंगलवार से शुरू हो गया। पॉलीटेक्निक कांउसिलिंग ऑनलाइन हो रही है। एक दिन पूर्व ही सोमवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया था। जिसमें 174770 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। ऑनलाइन कांउसलिंग के पहले दिन 29664 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। 24482 अभ्यर्थियों ने फीस जमा की और 19493 अभ्यर्थियों ने मनपसंद विकल्प चुना।
विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों को 16 सितम्बर को सीट आवंटित की जाएगी। 17 से 19 सितम्बर तक अभिलेख सत्यापन होगा। सभी अभ्यर्थी अपने जनपद के सहायता केन्द्र पर ही अभिलेख सत्यापन करा सकेंगे। दूसरे चरण की कांउसलिंग 20 सितम्बर को होगी।