बलिया (नरही)। शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपरा कलां – एक पर प्रधानाध्यापक की ओर से बच्चों से विद्यालय परिसर में साफ-सफाई कराने का एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा है। वीडियो में प्रधानाध्यापक बच्चों से स्कूल के बाहर रास्ते की सफाई कराते दिखाई दे रहे हैं। मामले की जांच बीईओ को सौंपी गई है। अभी दो दिन पहले ही एक स्कूल में बालिकाओं से रोटी बनवाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रधानाध्यापक को निलंबित किया जा चुका है।
इस संबंध में प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विगत तीन दिनों से गांव के प्रधान से सफाईकर्मी भेजने के लिए कहा गया था, लेकिन सफाईकर्मी के नहीं आने पर बच्चों द्वारा साफ सफाई की गई। वायरल वीडियो के संदर्भ में जब खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश राय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में जांच कर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए बलिया ने खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव को जांच करने का आदेश दिया है। आदेश के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी जांच करने उक्त विद्यालय नहीं पहुंचे और प्राथमिक विद्यालय पिपरा कला – दो के प्रधानाध्यापक को जांच सौंप कर अपने कार्य की इति श्री कर ली। मौके पर पिपरा कला – दो के प्रधानाध्यापक ने जांच का कोरम पूरा कर रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है।