प्रयागराज: रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ की जगह अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को रेलवे की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी देने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड इसे लेकर तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। हाईकोर्ट से संबंधित परीक्षा, नीट, जेआरएफ समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षा कराने वाली एनटीए से ही रेलवे भर्ती समेत अन्य परीक्षा कराने को लेकर मंथन हुआ है। एनटीए द्वारा रेलवे की परीक्षा कराए जाने पर रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ को बंद किया जाएगा। रेलवे की ज्यादातर परीक्षा अब ऑनलाइन ही होने लगी है। एनटीए ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना जा रहा है।
134
previous post