बलिया: अब परिषदीय स्कूलों में रसोइयों के लिए एप्रन , कैंप और हैंड ग्लव लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए शासन ने प्रबंधन समितियों के बैंक खाते में ₹400 प्रति रसोई के हिसाब से धनराशि भेजी है हेड मास्टर और प्रबंधन समिति की अध्यक्ष संयुक्त रूप से यूनिफॉर्म खरीदेंगे।
जिले में वर्तमान में 2054 प्राथमिक एवं 615 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। जिसमें से मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए 6684 रसोईया तैनात हैं। इसके अलावा 25 छात्र संख्या नामांकन वालों में एक, इसमें अधिक जहां से नामांकन संख्या है दो तथा 100 से अधिक छात्र संख्या वाले रसोइयों में तीन रसोईया की तैनाती है। बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। 6684 रसोइयों को सरकार की पहल से लाभ मिलेगा।
परिषदीय स्कूलों में खाना बनाने वाली रसोइयों को यूनिफॉर्म के रूप में एप्रन, कैप, डीलक्स मुहैया कराए जाने का निर्णय सरकार ने लिया है। ₹400 की धनराशि 1 सप्ताह के अंदर प्रबंधन समितियों के खाते में प्रेषित कर दी जाएगी- शिव नारायण सिंह, बीएसए बलिया
एमडीम समन्वयक अजीत पाठक ने बताया की धनराशि से महिला और पुरुष रसोइयों के लिए अलग-अलग यूनिफॉर्म एप्रन, कैप और ब्लाउज खरीद कर दिए जाएंगे। साथ ही या सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक रसोईया साफ-सुथरी यूनिफॉर्म में ही मध्यान्ह भोजन पकाएं। जानकारों के मुताबिक, सरकार की पहल से बच्चों को संक्रमण बीमारियों से बचने में मदद मिलेगी। हाल में कोरोना महामारी के चलते संक्रमण बीमारियों को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। संक्रमण बीमारियों को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को किसी प्रकार की हानि न पहुंचे, इसीलिए सरकार की ओर से हर जतन किया जा रहा है।