बुलंदशहर। स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के मामले आए दिन सामने आते रहे हैं, लेकिन रिश्वत लेने की वीडियो स्वास्थ्य महानिदेशक तक पहुंचने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था। पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मचारी ने जैसे-जैसे रिश्वत बाबू और कर्मचारियों को दी थी, उसकी पूरी वीडियो बनाई थी। उसी वीडियो के साथ शिकायत की थी।
पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मचारी सतेन्द्र की शिकायत के बाद शासन से जांच के लिए डीएम को पत्र भेजा गया था। जिसके बाद डीएम रविन्द्र कुमार ने सीएमओ से पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएमओ ने जांच टीम गठित कर रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सुरेन्द्र शर्मा और भूपेन्द्र को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही बाबू निर्देशपाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा था। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई थी। वायरल वीडियो में आरोपियों को रिश्वत लेते हुए देखा गया। अब पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के अफसर-कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
कोट–
मामले में कार्रवाई कर दी गई है। पीड़ित की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो गया है। भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों पर इसी तरह कार्रवाई आगे भी होती रहेगी।
- रविन्द्र कुमार, डीएम