प्रयागराज: गंगा में डूबे दिव्यांग शिक्षक पवन गुप्ता की तलाश में सोमवार सुबह से गोताखोरों के साथ जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगी रही। लेकिन कुछ पता नहीं चला। जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन यादव ने बताया कि बहाव तेज है। संगम से मेजा तक गोताखोर लगे हैं। काली घाट के आसपास भी तलाश की गई। शिक्षक की तलाश में पुलिस के साथ उनके परिजन भी दिनभर भटकते रहे। मंगलवार को फिर तलाशी अभियान चलेगा।
गोंडा के दिव्यांग शिक्षक पवन गुप्ता (32) त्रिवेणीपुरम झूंसी में परिवार संग किराए पर रहते हैं। रविवार सुबह सात बजे वह भतीजे शिवाय और बेटे नमन को लेकर गंगा में स्नान कराने लाए थे। काली घाट पर नहाने के दौरान वह डूब गए। रविवार सुबह से सोमवार शाम तक गंगा में तलाशी अभियान चला लेकिन कुछ पता नहीं चला।