प्रयागराज: संगम पर स्नान के समय गंगा में डूबे शिक्षक पवन कुमार गुप्ता का शव बुधवार को मिल गया। एनडीआरएफ की टीम ने 40 किलोमीटर दूर सिरसा से शव बरामद किया। गोताखोरों के साथ-साथ घर वाले भी शिक्षक का शव ढूंढ रहे।
गोंडा के रहने वाले शिक्षक पवन कुमार गुप्ता बहादुर ब्लॉक स्थित प्राइमरी स्कूल में तैनात थे। रविवार को वह अपने परिवार वालों के साथ गंगा स्नान को गए थे। स्नान के वक्त उनका पैर फिसला और वह डूब गए इसके बाद उनका शव नहीं मिल सका था। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम शव को लगातार ढूंढ रही थी। वाराणसी से आई एनडीआरएफ की टीम मंगलवार को शो खोजने के लिए लगाई गई। टीम ने विभिन्न आधुनिक तकनीकों के सहारे शव की खोजबीन शुरू की बुधवार को घटनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर सिरसा से शव बरामद हो गया पुलिस ने घरवालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एनडीआरएफ की टीम ने कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट निरीक्षक दिनकर त्रिपाठी सीके कमान पीसी रमोला उमेश शेखर अजय रामवृक्ष भारद्वाज आदि शामिल थे।