लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि बेटियों की पढ़ाई के लिए प्रदेश सरकार योजनाएं संचालित कर सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, महिला सशक्तिकरण अभियान से बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री मंगलवार को बख्शी का तलाब में एसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में नारी सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता बेटी को पढ़ाना चाहते हैं और आज ऐसा समय आ गया है कि बेटियां स्कूल जा रही है उन्होंने कहा कि बेटियों को इतिहास अवश्य पढ़ाना चाहिए।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने सहायता प्राप्त पर्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल कसमंडा के बच्चों को बैग वितरण किया इस अवसर पर यश आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह रोटरी क्लब की अजय कुमार सक्सेना लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नन्ही सी पांडे समेत अन्य मौजूद रहे।