वाराणसी: शिवाला क्षेत्र में प्राथमिक स्कूल सोनपुरा जनपद के अन्य परिषदीय विद्यालयों की तरह 1 सितंबर से खुल गया है लेकिन समस्याओं के मकड़ जाल के चलते विद्यालय में सही ढंग से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। 90 से ज्यादा बच्चों वाले इस स्कूल के आसपास गंदगी का ढेर है। मुख्य सड़क की ओर स्कूल की दीवार पब्लिक यूरिनल बन चुकी है रोकने पर लोग झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।
स्कूल की चारदीवारी के भीतर पिछले दिनों में काफी काम हुआ है परिसर में नया भवन बनकर लगभग तैयार है रसोई शौचालय और परिषद में सफाई का ख्याल रखा जाता है। नगर परिषद से बाहर नजारा बिल्कुल उल्टा है। स्कूल की दीवार पर शिक्षा से जुड़ी तस्वीरें बनवाने के साथ ही प्रबंधन को कई चेतावनी भी लिखवा नी पड़ गई है।
बाहर हर समय टोटो, टेयो और टैक्सी खड़ी रहती है इसके शोर धोने के बीच बच्चों को पढ़ाई में परेशानी होती है। प्रधानाचार्य सरोज द्विवेदी बताती है कि कई बार दिन में ही यहां रिक्शा और ऑटो चालक शराब पीने लगते हैं।