ज्ञानपुर।विद्यालयों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान शुरु कर दी है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली ज्ञानपुर पुलिस ने आधा दर्जन चोर को तिनबरवां तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ज्ञानपुर ने कोतवाली में मामले का खुलासा किया है।
गिरफ्तार हुए चोर के पास से चोरी का एक यूपीएस, एक सीपीयू, तीन मानीटर, तीन कीबोर्ड, दो माउस, एक वाईफाई सेट व वायर बरामद हुआ है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग बीस अगस्त की रात परिषदीय विद्यालय छत्रशाहपुर में लगे कंप्यूटर सेट को चोरी कर लिए थे। इसी तरह 21 अगस्त की रात गोपीगंज थाना क्षेत्र के गोपपुर स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। हम लोग ग्रामीण अंचलों में चोरी करने के साथ ही परिषदीय स्कूलों को निशाना बनाते हैं। हम लोगों का एक गिरोह है और चोरी का सामान सस्ते दाम पर बेचकर आपस में बांट लेते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र पटेल, बृजेश कुमार राय, अवनेश चौधरी, घनश्याम यादव आदि शामिल थे।