बरेली: सोमवार को आलमपुर जाफराबाद ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने एसडीएम से शिकायत कर सड़े हुए फल और सूड़ियों वाला खाना खिलाने का आरोप लगाया था। एसडीएम के निर्देश पर एबीएसए ने इस बा स्कूल की जांच की, तो खाने की गुणवत्ता बेहतर मिली, लेकिन यहां सौ छात्रायें पंजीकृत है और मौजूद केवल 12 मिली। प्रिसिंपल इसका कोई जबाब नही दे पाई।
नगर के मोहल्ला ताड़गंज में यह बा स्कूल संचालित है। यहां पढ़ने वाले छात्राओं ने आरोप लगाया कि राशन, दाल, मैदा और सड़ी हुई सब्जी दी जाती है। राशन, दाल, मैदा में सूड़ी कई बार निकल चुकी हैं। एबीएसए आलमपुर मुकेश कुमार ने स्कूल पहुंचकर शिकायत की जांच की। उन्होनें बताया कि जांच में खाना बेहतर मिला। जिन छात्राओं ने शिकायत की थी, वह अपने घरों को चली गई थी, इसलिए उनसे बात नही हो सकी। यहां पंजीकृत सौ में से केवल 12 ही छात्रायें मिली। यहां नौ लोगों का स्टाफ है, जिसमें एक रसोईया गायब थी। उन्होनें बताया कि शिकायत की जांच कर जल्द रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी जाएगी।