वाराणसी: कोबिट कल में निजी विद्यालयों में छात्र संख्या जहां घटी है वही बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या लगातार बढ़ रही है। शुल्क का दबाव बढ़ने के कारण तमाम अभिभावक निजी विद्यालयों में अपने बच्चे का नाम कटवा कर परिषदीय विद्यालयों में नामांकन करा रहे हैं। बच्चों की बढ़ती संख्या व सीमित संसाधन को देखते हुए भिटारी सहित कई प्राथमिक विद्यालयों को नो ऐडमिशन का बोर्ड लगाना पड़ा है।
प्राथमिक विद्यालय भिटरी के प्रधानाध्यापक रविंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष करीब 100 नए बच्चों का नामांकन हुआ है जबकि विद्यालय में पहले से ही 195 बच्चे पंजीकृत थे। इस प्रकार वर्तमान में एक से पांच तक की क्लास में 295 बच्चे पंजीकृत हो चुके हैं। जबकि विद्यालय में कमरों की संख्या को देखते हुए विद्यालय दो पालियों चलाया जा रहा है।
35 बच्चों ने छोड़ा निजी विद्यालय का मोह:
प्राथमिक विद्यालय मंडुवाडीह ने 35 बच्चे निजी स्कूलों से नाम कटवा कर दाखिला ले चुके हैं। प्रधानाध्यापक सरिता ने बताया कि महात्मा जेएफ पब्लिक स्कूल, सनराइज जूनियर हाई स्कूल, सी आर के पब्लिक स्कूल, ज्ञान मेमोरियल सहित अन्य विद्यालयों के बच्चे नामांकन करा रहे हैं।