आजमगढ़। स्कूल से शिक्षक के लगातार गायब रहने की शिकायत करना प्रधानाध्यापिका को महंगा पड़ गया। शिकायत से नाराज शिक्षक शनिवार को विद्यालय पहुंच कर प्रधानाध्यापिका व शिक्षको से गाली गलौज व मारपीट करने लगा। विद्यालय में शिक्षक के उत्पात को देख ग्रामीणो की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
ग्रामीणो ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। वही आक्रोशित शिक्षकों ने बीएसए को मामले की जानकारी देकर उक्त शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई न होने परशिक्षको ने विद्यालय बंद रखने की दी चेतावनी है। शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के कम्पोजिट विद्यालय छपरा सुल्तानपुर द्वितीय ने सात शिक्षक व दो शिक्षामित्र समेत एक प्रधानाध्यापिका की तैनाती है। इनमे शिक्षक विजय कुमार सिंह आये दिन विद्यालय से गायब रहते है। जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापिका रीता देवी ने बीईओ को दी थी। सुचना पर बीईओ द्वारा उक्त शिक्षक से विद्यालय से गायब रहने का स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिस पर नाराज शिक्षक शनिवार को विद्यालय पर पहुंच कर प्रधानाध्यापिका रीता देवी व विद्यालय के अन्य शिक्षको से गाली गलौज देते हुए मार-पीट करने लगा। विद्यालय में शिक्षक द्वारा उत्पाद मचाये जाने को देख आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गये। किसी तरह से बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। वही इस मामले को लेकर प्रधानाध्यापिका रीता देवी व स्टाफ द्वारा बीईओ व बीएसए को लिखित शिकायत देकर शिक्षक विजय कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मंाग करते हुए कार्रवाई होने तक विद्यालय बंद रखने की चेतावनी दी है। बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई मामला हमारे संज्ञान में नही है। अगर ऐसा हुआ है,तो उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
बीईओ दीनानाथ साहनी ने कहा कि शिक्षक विजय कुमार सिंह की आए दिन विद्यालय से गायब रहने की सूचना मिलती रहती थी। वह पिछले दो तीन से विद्यालय गायब था। जिसकी जानकारी पर शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिस पर शनिवार को उक्त शिक्षक विद्यालय पर पहुंच कर शिक्षको से मारपीट व गाली गलौच किया हह्य। उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संस्तुति के लिए बीएसए को भेज दी गई है।