सोनभद्र (कोन)। नवसृजित विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत नक्तवार के अध्यापक व शिक्षा मित्र की लगातार अनुपस्थिति रहने की शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान लक्ष्मी कुमार जायसवाल से किया, जिस पर मंगलवार को ग्राम प्रधान ने अपने ग्राम पंचायत के नक्तवार उच्च प्राथमिक विद्यालय, नक्तवार प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय नक्तवार पश्चिम, प्राथमिक विद्यालय नैकाहा व प्राथमिक विद्यालय नैकाहा पूर्वी पांच विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान को लेकर निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय नक्तवार पश्चिम में एक अध्यापक बिना कारण के अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय नैकाहा पूर्वी में एक शिक्षा मित्र अनुपस्थिति मिले।
ग्राम प्रधान लक्ष्मी कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि शिक्षा मित्र शिक्षण कार्य कम और एलआईसी एजेंट का काम ज्यादा करते हैं। ग्राम प्रधान ने तैनात विद्यालय प्रभारी से दोनों अध्यापकों की अनुपस्थिति की लिखित प्रमाण लिया। उसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन को लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से बताया है कि कोई भी शिक्षा मित्र शिक्षण कार्य के अलावा दूसरे संस्थान में कार्य नहीं कर सकता, जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है। ग्राम प्रधान ने तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। स्कूल निरीक्षण के दौरान पूर्व प्रधान रंगीलाल, क्षेत्र पंचायत पति बाबूलाल यादव, विजय यादव, मनजीत राय आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।