लालगोपालगंज: प्राथमिक विद्यालय अधियारी मैं एमडीएम बनाते समय आग लग गई। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन रसोई घर में रखी खाद्य सामग्री जलकर खराब हो गई बुधवार को स्कूल में बच्चों की संख्या काफी कम थी। बावजूद इसके रसोई घर में बच्चों के लिए एमडीएम तैयार किया जा रहा था। खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर का पाइप फट गया और आग के हवाले निकलने लगे। रसोई घर में आग देख स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। खाना बना रही रसोईया अपनी जान बचाकर भागने लगी शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े किसी तरह आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि आग लगने से रसोई घर में रखी सामग्री जलकर राख हो गई और फर्ज को भी नुकसान पहुंचा है।
100
previous post